WhatsApp Pe New FingerPrint Lock Feature Ko Kaise Use Kare | How To Use WhatsApp FingerPrint Lock Feature

WhatsApp Pe New FingerPrint Lock Feature Ko Kaise Use Kare

WhatsApp ने अपने android user के लिए Fingerprint Lock Feature को लांच कर दिया है. ''WhatsApp FingerPrint Lock Feature'' की हेल्प से WhatsApp user App को fingerprint sensors से lock कर सकते है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे हम “WhatsApp FingerPrint Lock Feature Ko Kaise Use Kare” तो आइये देखते है के “How to use Whatsapp FingerPrint Lock Feature.”

जैसा के हम सभी जानते है की WhatsApp Android फ़ोन पे सब से ज़्यादा यूज़ किये जाने वाले एप्लीकेशन है. लोग कम्युनिकेशन के लिए, फोटोस, वीडियोस, कासुअल चैट्स, जोक्स, और इनफार्मेशन शेयरिंग के लिए इस app का यूज़ करते है.

आप में से ज़्यादा तर लोगो ने इस फीचर का यूज़ किसी third-party app लाकर की हेल्प से किया होगा, लेकिन अब Whatsapp ने इस फीचर को WhatsApp के लिए roll-out कर दिया है.

अगर आप भी अपने फ़ोन को Fingerprint Lock Feature की हेल्प से सिक्योर करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप को follow कर सकते है.


Whatsapp fingerprint lock is not working problem solution 

Warning

फोन में Fingerprint Sensor होना चाहिए | यदि कोई कारण से  Fingerprint Sensor नही काम करता है तो WhatsApp Fingerprint Lock नही काम करेगा

WhatsApp app latest version होना चाहिए यदि नही है तो play store से update या download करले

फोन में Fingerprint ऐड करते समय उंगली साफ सुतरा होना चाहिए यदि उंगली साफ नही रहेगा तो Fingerprint Lock नही काम करेगा

यदि इन सब के बाद भी आप के फ़ोन में Fingerprint Lock काम नही कर रहा है तो मोबाइल फ़ोन को भी एक बार Update जरूर करले

WhatsApp Fingerprint Lock Feature Ko Kaise Use Kare

WhatsApp Fingerprint Lock Feature. का यूज़ करने के लिए सब से पहले आपके पास WhatsApp का latest version होना चाहिए. आप WhatsApp के latest version को play store पे जाकर download कर सकते है.

  • अपने फ़ोन पे WhatsApp ओपन करे और राइट साइड कार्नर में आ रहे ‘three-dot menu’ पे क्लिक करे.
  • अब अब Settings के ऑप्शन में अकाउंट और फिर Privacy सेक्शन में जाये.

  • Privacy section में आपको Fingerprint Lock option मिलेगा, आप उसपे tap कर के Use open करे.


  • अब आप ‘Unlock with Fingerprint’ के टॉगल बटन पे क्लिक करे.


  • अब आपके सामने ‘Confirm Fingerprint’ का ऑप्शन आएगा.


  • Fingerprint ऐड करने के बाद आपसे ये पुछा जायेगा की आपके App से Exit होने की कितने देर बाद Fingerprint Required होगा. आपके सामने तीन ऑप्शन है आप इनमे से कोई ही Choose कर सकते है.


  • आप यहाँ से ये ही Choose कर सकते है की आपके मैसेज कंटेंट को Notification में शो किया जाये या नहीं

अब आप जब भी अपने WhatsApp को ओपन करेंगे तो आपको अपने WhatsApp को ओपन करने की लिए Fingerprint डालना होगा, ताकि Fingerprint Sensor आपको Authenticate कर सके और App को ओपन कर सके.