RAR Password Unlocker
आज इस ब्लॉग पर मैं आपको बताऊंगा की आखिर कैसे RAR Files में लगे पासवर्ड को ब्रेक करे और उसके अंदर की Files को access करे. बहुत से लोग कभी कभी अपना पासवर्ड भूल जाते है तो उन्हें दिक्कत होती है फिर क्योंकि वो अपनी Files को access नहीं कर पाते है बिना पासवर्ड के, तो ऐसे में जरुरत पड़ती है थोड़ी टेक्निकल नॉलेज की, इसीलिए मैं आज ये पोस्ट शेयर कर रहा हूँ जिससे आप आसानी से Zip Files का पासवर्ड तोड़ देंगे.
आप इस पोस्ट को पढ़ने के लिए यंहा पर आये है तो ये तो पक्का है की आप ये जानते होंगे की WinRAR क्या होता है और। RAR Files क्या होती है ।फिर भी थोड़ा बहुत बता दू ताकि आपकी नॉलेज और बढे ,एक्चुअली होता है की मान लो हमे कई सारी Files इंटरनेट से डाउनलोड करनी है तो आप क्या करेंगे एक एक करके उन Files को दौनोएड करोगे ,एक डेवलपर थे उन्होंने ये प्रॉब्लम फेस की और उन्होंने सोचा क्यों न कुछ ऐसा किया जाये ये सभी Files को किसी एक फोल्डर में डालकर सीधा फोल्डर ही डाउनलोड करवा दिया जाये तो हमे बार बार एक एक करके Files डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी।इसी सोच से जन्म हुआ एक सॉफ्टवेयर को जिसको आज कल हम लोग WinRAR के नाम से जानते है
WinRAR करता क्या है हमारी सभी Files को एक साथ archieve कर डेटा है जिससे की एक फायदा और होता है की आपकी मान लो 5 Files थी जिनका size 10mb हो तो जब WinRAR का use कर के उन सब Files को एक साथ कंप्रेस करते है तो इसका साइज सिर्फ 5-6 mb रह जायेगा या इससे भी कम ।इसी तरह बहुत सी website जिन पर हम बड़ी बड़ी Files, गेम्स, सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते है तो वो Zip Files में होते है क्योंकि इससे bandwith में कमी आती है और उनका सर्वर अच्छा बना रहता है और साथ साथ हम लोगो को भी तो फायदा होता है हमरा नेट खर्चा कम आता है
WinRAR में पासवर्ड का फीचर
हमारी WinRAR की files को बुरे लोगो से प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें एक एन्क्रिप्शन का फीचर डाला गया। जब हम लोग files को archive करते है तो हमे एक ऑप्शन दिया जाता है की क्या आप इस archieve में पासवर्ड लगाना चाहते है। सिम्पली अगर उसमे कोई पासवर्ड लगा देगा तो बिना पासवर्ड के उसको कोई खोल नहीं पायेगा हालांकि अब आप इस पोस्ट को पढ़कर उस पासवर्ड को खोलना सीख जायेंगे,लेकिन कोई साधारण इंसान नहीं खोल पायेगा।
तो चलिए जानते है कैसे WinRAR की Files में लगे पासवर्ड को खोले
Step by step process
RAR Password Genius Click Hare To Download
Step:2)इसके बाद आप WinRAR Password Genius सॉफ्टवेयर को ओपन करना अपने कंप्यूटर में
Step:3) इसके बाद ओपन बटन पर क्लिक करना और अपनी WinRAR बलि Files को select करना जिसमे पासवर्ड लगा हुआ है.
Step:4)इसके बाद साइड में कुछ अटैक दिए होंगे जैसे Brute-force, मास्क, डिक्शनरी एंड स्मार्ट ,कोई भी choose करना ,अगर एक से पासवर्ड नहीं टूटे तो दूसरा अटैक choose कर लेना.(नीचे दिया गया screenshot देखिये)
Step:5)इसके बाद start की button होगी उस पर click कर देना
Step:6)अब आप देखेंगे की जैसे ही आप start button पर click करेंगे तो प्रोसेस start हो जाएगी Zip Files के पासवर्ड को तोड़ने की ,और देखते ही देखते आपके सामने एक स्क्रीन खुल कर आएगी जिस पर आपके Zip Files का पासवर्ड लिखा होगा साफ साफ।
Step:7)अब आपको पासवर्ड तो पता चल ही गया होगा ,बस क्या करिये अब उस Files को खोलिये जिसमे पासवर्ड मांगता है और यही बाला पासवर्ड दाल दीजिये ,और आपकी। RAR Files ओपन हो जाएगी बिना किसी प्रॉब्लम के और आप उसके अंदर की सभी files को देख पाओगे।
RAR Password Genius System Requirements
- Supported OS: Windows 2000/2003/2008/2012/2016/XP/Vista /Win7/Win8/Win10(32 bit & 64 bit)
- Processor: 800MHz Intel or AMD CPU, or above
- RAM: 512MB RAM or mor
0 Comments