How To Play YouTube Video In Background
इस आर्टिकल में हमलोग YouTube Video Background में कैसे चलते हैं वही देखंगे, ये जो नई तकनीक है ( Play Youtube in Background ) ये आपके iPhone Android दोनों मोबाइल में शामे तरीके से काम करेगा.जब भी हमलोग अपने मोबाइल में YouTube Online चला रहे होते हैं और उसपे वीडियोस या फिर Youtube म्यूजिक वीडियोस देख रहे होते हैं तो जैसे ही हमलोग YouTube App को Close करते हैं हमारा Video भी Close हो जाता है.
तो अबसे हमे Youtube Music Videos या फिर कोई भी YouTube Video देखने के लिए App को Open रखने की ज़रूरत नहीं है कियुँकि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप सिख जयेन्गे की किस तरह से हमलोग YouTube Video Background में चलेंगे.
YouTube Video Background में चलने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें
Step : 1 – YouTube App को Open कर के Video Link को Copy करें.
सबसे पहले अपने YouTube App को Open करंगे, उसे Open करने के बाद कोई भी वीडियो का Link Copy करंगे. आप निचे दिए हुए फोटो में देख सकते हैं.
Step : 2 – Google Chorome App को Open करेंगे
अब Link Copy करने के बाद हमलोग Chorome App को Open करले, अगर आपके Mobile में Chorome App नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके Install कर लीजिए.
Step : 3 – Google Chorome App में Link Paste कीजिए
अब हमलोग यहाँ पे Google Chorome में उस Link को Paste करेंगे जो हमने YouTube App में जाकर Video की Link Copy किये थे. आप निचे फोटो में देख सकते हैं.
Link Paste करने के बाद हमारा वीडियो Google Chrome में Play हो जयेगा.
Step : 4 – Google Chorome के Menu में जाकर Desktop Version सेलेक्ट करना है
अब Google Chrome में निचे Menu Icon पे Click करेंगे.
जब आप Bottom में Menu Icon पे Click करेंगे तो आपको बहुत से Options मिलेंगे, उनमे से आपको एक Option मिलेगा Request Desktop Site, आपको इस Option पे Click करना है.
जब आप अपने Chorome App को Mobile version से Desktop Version में Convert कर लीजिएगा तो ये आपको बिलकुल Diffrent दिखने लगेगा, इसका Interface पूरा Change हो जयेगा. जैसा की आप फोटो में देख रहे हैं.
उसके बाद अब हमलोग Video को Play करंगे.
उसके बाद जब वीडियो ऑन हो जये तो हमलोग Google Chorome App को Minimize कर देंगे, जिससे आपका Video बंद हो जयेगा, उसके बाद हमे अब सबसे लास्ट Step करना है.
Step : 5 – अपने iPhone Android Mobile को Slide कर करंगे.
जब आप अपने मोबाइल को Slide करंगे तो आपको इस तरह का Option दिखेगा जैसा की आप अब निचे दिए गए फोटो में देख रहे हैं.
आपको यहाँ से Play की Icon पे Click कर देना है, बस इतना ही करना है और अब आपकी Video background में चलने लगेगी और आप अब आराम से अपने दूसरे App को Enjoy कर सकते हैं वो भी YouTube Video को background में चलते हुए.
उम्मीद है की आपको YouTube Video Background को ये आर्टिकल पसंद आया होगा. इस तरह की और भी पोस्ट को पड़गने की लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है.
0 Comments